www.digitalgyan.net/

बरमूडा ट्रायंगल  (Bermuda Tringle) या डेविल्स ट्रायंगल (Devils Triangle) अटलांटिक महासागर का एक ऐसा रहस्यमय त्रिभुजाकार क्षेत्र है , जिसमे पिछले दो सौ वर्षो से अब तक पच्चास से अधिक जलयान और बीस अधिक वायुयान गायब हो चुके है ,इस क्षेत्र के एक और फ्लोरिडा , दूसरी ओर प्युर्टो रिको और तीसरी ओर बरमूडा नामक स्थान है | यह क्षेत्र 25 डिग्री से 40 डिग्री उतरी अक्षांश और 55 डिग्री से 85 डिग्री पशिचमी देशांतर रेखाओं के बिच में फैला है ,इसका क्षेत्रफल 3,900,000 वर्ग किमी ( 1,500,000 वर्ग मील ) है|

समुद्र के  इस हिस्से में जैसे ही कोई जहाज पहुंचता है, वैसे ही उससे आने वाले रेडिओ संकेत कट जाते है और संपर्क समाप्त हो जाता है , इस क्षेत्र में जहाज रहस्यमय तरीके से डूब जाता है| यहां वर्ष 1750 में स्पेन के तीन जलयान और 23 मार्च 1973 को आम्टा नामक जलपोत 20 हज़ार लोगो के साथ गायब हो गया ,सबसे रहस्यमय घटना मई ,सन 1968 ,में घटी जब अमेरिका के परमाणु सक्ती से चलने वाली स्कोर्पियन नामक पनडुब्बी  इस क्षेत्र में एकाक गायब हो गयी इससे पहले दिसंबर, 1945 में पांच बम वर्षक वायुयान उड़ते हुए इसमे डूब गए थे| उन्हें बचाने के कोशिस में जाने वाला जहाज भी इस क्षेत्र की ओर समुद्र में विलीन हो गए , इस प्रकार इस बरमूडा त्रिभुज में अब तक इक्कीस हज़ार से अधिक लोगो की जाने जा चुकी है |

बरमूडा ट्रायंगल के रहस्य का अभी तक पता नही लग पाया है इस क्षेत्र के रहस्य के विषय में कई सिधांत प्रस्तुत किये गए है लेकिन उनमे कोई भी संतोषजनक नहीं है कुछ वैज्ञानिक का मत है की इस क्षेत्र में वायु क विशाल तूफानी धाराएँ निचे  की दिशा में   बहती है जो किसी भी जलयान को समुद्र धाराएँ उनको दूसरी दिशायों में बहा ले जाती है कुछ वैज्ञानिक का कहना है की यहाँ विशाल चुम्ब्किये क्षेत्र है जो रेडिओ संकेतो को काट देता है | अभी भी वैज्ञानिक इस रहस्मय त्रिभुजाकार क्षेत्र के रहस्य की खोज में लगे हुए हैं |

इसी तरह की अन्य जानकारियों से जुड़े रहने के लिए अपना ईमेल आईडी रजिस्टर करें  और आप हमें Digital Gyan की फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं |

1 Comments

  1. Ultimately, it’s the priority and importance that Mr Green puts on our prospects that lets you have the most effective gaming experience potential. While not all casinos provide the en jail roulette rule, it pays off to find out|to search out} SM카지노 one which does show it. The rule is present in European wheels and it allows gamers to lowers the house edge all the way down to} 1.35% and it's legitimate for even-money bets. For occasion, for a $5 guess using on red, provided the ball will land on zero, the guess is not going to be gained or lost, but it's going to keep locked up for a further wheel spin. Provided the roulette ball is to land on red on the upcoming spin, the house will return the unique $5 guess to the participant, however the participant is not going to win any cash.

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post