आइये जानते हैं, भारत के 5 सबसे खूबसूरत राधा कृष्ण मंदिरों के बारे में।

1. जगन्नाथ पुरी मंदिर, उड़ीसा

www.digitalgyan.net/जगन्नाथ पुरी मंदिर, उड़ीसा


जगन्नाथपुरी कृष्ण भगवान का बेहद ही फेमस और खूबसूरत मंदिर है और चार धाम की यात्रा में से एक धाम जगन्नाथपुरी को भी माना जाता है, जो कि हिंदू धर्म का खास मंदिर है। यहां पर भगवान कृष्ण की लकड़ी से बनी मूर्ति है साथ में उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा की मूर्ति भी स्थित है, यह मंदिर बेहद ही खूबसूरत है और 18वीं सदी के समय यह सूर्य मंदिर का भाग हुआ करता था।



2. द्वारकाधीश मंदिर, गुजरात

www.digitalgyan.net/द्वारकाधीश मंदिर, गुजरात


भगवान कृष्ण का दूसरा और सबसे बड़ा मंदिर द्वारका में स्थित है, जिसे द्वारकाधीश मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में भगवान कृष्ण की बेहद ही खूबसूरत मूर्ति स्थित है जो कि काले मार्बल से बनी हुई है, जहा उनके गले में एक फूलों की माला स्थित है जो मां लक्ष्मी द्वारा उन्हें भेंट की गई थी और शायद ही हाथ में सुदर्शन चक्र है जो कि भगवान कृष्ण की निशानी है।



3. गुरुवायुर मंदिर, केरल

www.digitalgyan.net/गुरुवायुर मंदिर, केरल


गुरुवायुर मंदिर को साउथ का द्वारका मंदिर कहा जाता है यह मंदिर काफी सदियों पुराना है और बेहद ही खूबसूरत और शानदार मंदिर है। जहां पर भगवान कृष्ण की चार भुजाओं वाली मूर्ति स्थित है, इस मंदिर में एक टैंक भी बना हुआ है जिसे कहा जाता है कि भगवान शिव के परिवार ने यहां बैठकर भगवान विष्णु की आराधना की थी।


4. बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन

www.digitalgyan.net/बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन

भगवान कृष्ण का यह मंदिर भी बेहद ही लाजवाब है और पूरे हिंदुस्तान में काफी ज्यादा फेमस है, यह मंदिर 1863 में गोस्वामी द्वारा बनाया गया था। कुछ दिग्गजों द्वारा कहा जाता है कि यहां पर रखी गई मूर्ति स्वामी हरिद्वार स्कोर उपहार स्वरूप दी गई थी, जब हरी दास द्वारा एक भजन गाया गया था और स्वयं राधा कृष्ण ने उन्हें दर्शन दिए थे और उसी दृश्य के अनुसार यह मूर्ति बनाई गई है।



5. प्रेम मंदिर, वृंदावन

www.digitalgyan.net/प्रेम मंदिर, वृंदावन

प्रेम मंदिर भी बहुत ही खूबसूरत और शानदार राधा कृष्ण का मंदिर है जोगी वृंदावन में स्थित है इस मंदिर के चारों और आपको कांच पर बनी हुई पेंटिंग देखने को मिलेगी जो कि बेहद ही खूबसूरत है यदि आप भी यह मंदिर देखना चाहते हैं तो इस मंदिर के दर्शन करने का खास समय जन्माष्टमी के समय क्या है क्योंकि जन्माष्टमी के वक्त यह मंदिर काफी अच्छे से सजाया जाता है और यहां पर काफी लोग आते हैं जन्माष्टमी के समय इस मंदिर की खूबसूरती 10 गुना बढ़ जाती है।





Post a Comment

Previous Post Next Post