हमारा शरीर जटिल संरचनाओ से बना है जिसके भीतर निरंतर कुछ न कुछ चलता रहता है|

जानिये अगले एक मिनट मे शरीर के भीतर क्या-क्या होगा | 
www.digitalgyan.net/
  • 16 बार सांस लेगें , जिससे करीब 7-8 लीटर हवा फेफड़ो तक पहुंचेगी |
  • 0.4 लीटर ऑक्सिजन फेफड़ो से रक्त में पहुचेंगी जिससे 12 करोड़ नई लाल रक्त कोशिका का निर्माण होगा | 
  • 0.006 लीटर कार्बनडाई ऑक्साइड को छोड़ेंगे | 
  • 69 बार दिल धडकेगा  और 1.2 लीटर रक्त किडनियों तक पहुचेगी |


  • 1.33 वॉट बिजली का उत्पादन ह्रदय की मसंपेशियों से धड़कन पर होगा और 100 वॉट बिजली का उत्पादन पुरे शरीर से होगा | 
  • 30-50 हजार स्किन सेल्स ख़त्म होंगे यानी 105 पाउंड यानी लगभग 48 किलोग्राम डेड स्किन सेल्स पुरे जीवन में |
  • 15-20 बार पलक झपकेंगे मतलब 10 प्रतिशत  जीवन हमारा आखें बंद कर गुजारते है | 
  • 8.5 ग्राम लार का निर्माण होगा | 
  • 60,000 सिग्नल एक न्युरॉन भेजेगा और 200 अरब न्युरॉन्स मस्तिष्क में होते है | 
  • 3 चक्कर पुरे शरीर के रक्त लगा चूका होगा यदि आपको इसे पढने में एक मिनट का समय लगा है तो |
इसी तरह की अन्य जानकारियों से जुड़े रहने के लिए अपना ईमेल आईडी रजिस्टर करें  और आप हमें Digital Gyan की फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं |     

Post a Comment

Previous Post Next Post