आम लोगों में यह बात लंबे अर्से से प्रचलित है कि कई जानवरों को भूकंप का अहसास पहले से ही हो जाता हे। लेकिन अब वैज्ञानिक समुदाय भी यह बात मानने लगा है। इसकी वैज्ञानिक व्याख्या के अनुसार भूकंप आने से ठीक पहले जानवर भू-जल में होने वाले रासायनिक परिवर्तन को देख लेते है और शायद इसी वजह से भूकंप आने के ठीक पहले जानवरों का व्यवहार बदल जाता है। इटली में 2009 में भूकंप आने से ठीक पूर्व मेंढकों ने तालाबों को छोड दिया था ।
वैज्ञानिकों ने इसी तालाब के पानी में पैदा हुए रासायनिक परिवर्तनों का अध्ययन किया जिससे यह तथ्य सामने आया । रिपोर्ट के अनुसार पानी के अंदर पत्थरों पर दबाव पड़ने से वह एक तरह का कण छोडते है ‘जो पानी के साथ मिलकर पानी में रासायनिक परिवर्तन करते हैं |
पानी में उसके आस-पास रहने वाले जानवर इन रसायानिंक परिवर्तन को बखूबी भाप लेते है | हालाकि वैज्ञानिकों का कहना हैं की यह काफी जटिल प्रक्रिया है इस पर काफी ज्यादा शोध करने की जरूरत है जिससे किसी निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके । इस शोध से जुडे वैज्ञानिकों का कहना है कि यह पहला शोध है जिसमें यह संभावना व्यक्त की जा रही हे कि भूकंप आने के पहले पानी के अंदर या बिल में रहने वाले जानवरो को इसका पहले से आभास हो जाता हे ।
इसी तरह की अन्य जानकारियों से जुड़े रहने के लिए अपना ईमेल आईडी रजिस्टर करें और आप हमें Digital Gyan की फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं |
Post a Comment