शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने प्लास्टिक की बोतल से पानी न पिया हो | घर से ऑफिस तक सभी जगह हम प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते है | लगभग सभी घरो के फ्रिज में प्लास्टिक की बोतल होती है,वहीँ दूसरी तरफ ट्रेवल के दौरान भी जो मिनरल वाटर लेते हैं वो भी प्लास्टिक बोतल में ही पैक्ड होता है | क्या आप जानते हैं की प्लास्टिक पहचान कोड क्या है | जिस प्लास्टिक की बोतल से बार-बार पानी पिते हैं वो आपके लिए स्लो पाइजन का कम भी कर सकती है | तो आइए जानते है प्लास्टिक पहचान कोड एवं उपयोग के बारे में |
दरअसल सभी प्लास्टिक बोतल के निचे एक कोड होता है (Safest plastic water bottle code), इस कोड से बोतल की क्वालिटी और उसे उपयोग करने के बारे में जानकारी मिलती है | बोतल के पीछे लिखा होता PETE या PET इसका मतलब है की बोतल में पॉलिथीन टेपेफथालेट केमिकल का यूज किया गया है, यानि यदि इस बोतल का यूज फिर से किया गया तो यह कैंसर जैसी घातक बिमारी दे सकता है| हालाकि सभी बोतल खतरनाक नहीं होते हैं|
नंबर 1.
यदि बोतल के निचे 1 नंबर लिखा तब मतलब है की बोतल को सिर्फ एक बार यूज करना है|
नंबर 2.
बोतल के निचे यदि दो नंबर दिया है तो बोतल पूरी तरह सेफ है, इनमे हाई डेंसिटी पॉलिथीन HDPE (High-density polyethylene) का यूज किया जाता है | यानि इस नंबर के बोतल को आप बार बार यूज कर सकते हैं |
नंबर 3.
यदि आपके बोतल के पीछे या किसी अन्य यूज हो रही प्लास्टिक के निचे 3 नंबर का कोड दिया हुआ है तब इसका यूज तुरंत बंद कर देना चाहिए| इस तरह की प्लास्टिक में V या PVC का यूज किया जाता है| इस बोतल से कई बीमारियाँ हो सकती है|
नंबर 4.
बोतल के निचे यदि चार नंबर दिया है तो ये बोतल पूरी तरह सेफ है यानि इसे आप बार बार यूज कर सकते हैं| इन्हें बनाने में LDPE यूज होता है|
नंबर 5.
बोतल के निचे यदि पांच नंबर दिया है तो यह सबसे सेफ बोतल होगी| इसे बनाने में PP(Polypropylene) का यूज किया जाता है| अक्सर इनका यूज आइसक्रीम कप या बॉक्स में किया जाता है|
नंबर 6 और 7 .
यदि आप किसी ऐसे प्लास्टिक बोतल कोड का या बॉक्स का यूज कर रहे हैं जिसका नंबर 6 और 7 है, तब इसका यूज तुरंत बंद कर दे, नहीं तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे|
प्लास्टिक पहचान कोड एवं उपयोग ( best plastic water bottle) जैसी इसी तरह की एवं अन्य जानकारियों से जुड़े रहने के लिए अपना ईमेल आईडी रजिस्टर करें और आप हमें Digital Gyan की फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं |
Tags- Best plastic water bottle,प्लास्टिक पहचान कोड एवं उपयोग,Safest plastic water bottle,PETE&PET
Post a Comment