इंजन में इंधन जलते समय कई बार हवा और इंधन का मिक्सचर निर्धारित इंजन पॉकेट के बाहर जलने लगता है | इस प्रक्रिया को नोकिंग या डेटोनेशन कहा जाता है| इससे गाड़ी की दक्षता पर असर पड़ता है, ओक्टेन नम्बर इसी गुणवक्ता को मापने का पैमाना है 100 ओक्टेन पेट्रोल में नौकिंग लगभग नहीं होती है |
Post a Comment